श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया शिलान्यास


आज 5 अगस्त 2020 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया। श्री राम जन्मभूमि के भूमिपूजन एवं कार्यारम्भ की पावन बेला पर माननीय मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे तथा उपराष्ट्रपति नायडू जी ने अपने निवास पर रामायण पाठ किया।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास 2020 अयोध्या

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में मनायी गई दीपावली

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या‚ उत्तरप्रदेश को भगवान श्री राम की जन्मभूमि के नाम से जाना जाता है आज जब श्रीराम भगवान के मन्दिर का शिलान्यास माननीय प्रधानमन्त्री जी के हाथों हुआ तो मन्दिर के कार्य को आरम्भ होता देख लोगों से रहा न गया और अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए पूरी अयोध्या नगरी में दीपक प्रज्वलित किये गये और पूरी अयोध्या को पीताम्बर की चादर से ढक दिया।

आज पूरी श्री राम जन्मभूमि अयोध्या ही नहीं अपितु पूरा देश जय श्रीराम के नारों से गूँज  रहा है। हर बच्चे और हर बडे बूढे की जुबान पर बस राम का नाम ही है। बडे ही उल्लास के साथ जो लोग दोहरा रहे हैं वे लाईन्स कुछ प्रकार हैं–

‘‘एक ही नारा‚ एक ही नाम
जय श्रीरामǃ जय श्रीरामǃǃʺ

आज करीब 500 साल बाद सन् 2020 में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है।

अगस्त 2020 के पहले हफ्ते का दूसरा त्यौहर श्रीराम जन्मभूमि पूजन

अगस्त 2020 के पहले हफ्ते के दूसरे त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है इस श्रीराम मन्दिर के भूमिपूजन को क्यों कि रक्षाबन्धन के तुरन्त बाद ही श्रीराम मंदिर के लिए भूमिपूजन का मुहुर्त रखा गया था‚ जिसका शिलान्यास माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों हुआ है।

Responsive Ads Here!
Todayupdate.in © Copyright 2019-2025 at https://todayupdate.in
For advertising in this website contact us advertcityhelp@gmail.com


Designed By Advertcity IT Solutions