Air India Plane Crash Runway in kozhikode kerala ,केरल में हुआ विमान हादसा विमान हादसे में कई लोग घायल,कोझिकोड विमान हादसा: दुबई से लौट रहा था विमान, दो पायलट समेत 19 लोगों की मौत, विमान हादस में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस विमान में वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से यात्रियों को लाया जा रहा था.
- Flight Number:IX 1344
- Flight Date :07-Aug-2020
- Flight Routing :DXB – CCJ
- Departure City :Dubai
- Departure Date :07-Aug-2020
- Arrival City : Kozhikode
- Arrival Date :07-Aug-2020
Emergency Contact No: 1800 222 271
एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शुक्रवार शाम कोझिकोड हवाई पट्टी से फिसल कर घाटी में गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया। इस दुर्घटना में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। बारिश के बीच, स्थानीय नागरिक पुलिस सहित बचाव कर्मियों ने विमान से घायल पुरुष और महिलाओं को बाहर निकालने में फुर्ती दिखाई। विमान तेज आवाज के साथ दो बड़े टुकड़ों में टूट गया और यात्रियों को समझ ही नहीं आया कि पल भर में क्या हो गया। इलाके में चीख पुकार मच गई।
बचावकर्मियों ने लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान चार से पांच साल के छोटे बच्चे बचाव कर्मियों की गोद में चिपके दिखाई दिए और यात्रियों का सारा सामान यहां वहां बिखरा था। तेज आवाज सुन कर स्थानीय लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े।
केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. वंदे भारत मिशन के तहत विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 190 लोग सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं प्लेन हादसे में दोनों पायलट समेत अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है.
डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस Flight Number:IX 1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था. विमान में 190 लोग सवार थे. भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया. वहीं विमान दो हिस्सों में टूट गया. विमान में 190 लोग सवार थे. इनमें 184 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. साथ ही यात्रियों में 10 बच्चे भी शामिल थे.
डीजीसीए के मुताबिक हादसे में कई लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. हालांकि दोनों पायलट की मौत हो चुकी है. वहीं केबिन क्रू सुरक्षित है. हालांकि विमान हादसे में पायलट समेत अब तक कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सभी लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है.
विमान में सवार यात्रियों में से क़रीब 26 यात्री ऐसे थे जिनकी नौकरी चली गई थी और क़रीब 28 ऐसे थे जिनका वीज़ा एक्सपायर हो गया था. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हादसे की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. एक टीम एयर इंडिया की होगी और दूसरी एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की. हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी है कि रेस्क्यू पूरा कर लिया गया है.
मलपुरम के आईजीपी अशोक यादव ने बताया, ‘क़रीब 160 घायल यात्रियों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इसके अतिरिक्त करीब 20-25 यात्री ऐसे हैं जो गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हैं.’
Air India Plane Crash Runway in kozhikode kerala
एअर इंडिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि एमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को मौके पर भेज दिया गया है. हम जान गंवाने वाले पायलट के परिजनों से संपर्क में हैं. एअर इंडिया की ओर से कहा गया है कि विमान में सवार चार क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. कंपनी ने यात्रियों के संबंध में जानकारी के लिए पैसेंजर इंफॉर्मेशन सेंटर शुरू किया है, जहां इस फ्लाइट में सवार यात्रियों के परिजन या दोस्त उनके संबंध में जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं.
इस हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. राहत एंव बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम कोझिकोड एयरपोर्ट पहुंची. एनडीआरएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. मलप्पुरम और वायनाड से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई थी.
कोझिकोड विमान हादसा: दुबई से लौट रहा था विमान, दो पायलट समेत 19 लोगों की मौत
हेल्पलाइन नंबर जारी
सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने बताया कि हमारे कर्मियों ने बचाव कार्य में सहायता की. हमारे कर्मियों ने विमान में सवार यात्रियों को निकालने में मदद की. वहीं हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) भी जारी किए गए हैं.