Hot Water Benefits : Coronavirus के समय में रात को सोने से पहले पिएं गुनगुना पानी


Hot Water Benefits

Health Care Tips – Hot Water Benefits : अक्सर आपने सुना होगा कि सुबह उठकर गुनगुना पानी पीना चाहिए। कहा जाता है कि गुनगुना पानी पीने से शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। सेहत के साथ साथ ये स्किन ग्लो के लिए भी काफी कारगार साबित होता है। लेकिन क्या आपको पता है सुबह के साथ–साथ रात को भी गुनगुना पानी पीना सेहत के लिए लाभकारी साबित होता है।

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबित रात को सोने से पहले पानी पीने से नींद अच्छी आती ही है साथ ही सेहत को भी कई फायदे होते हैं :-

Hot water benefits in डिप्रेशन –

एक रिपोर्ट के मुताबिक शरीर में पानी की कमी से डिप्रेशन की समस्या दूर हो सकता है. इससे स्लीप साइकिल पर नेगेटिव असर पड़ता है. रात को सोने से पहले एक गिलास गुनगुना पानी पीने से शरीर में पानी का बैलेंस बना रहता है इससे आपको मूड अच्छा बना रहता है.

टॉक्सिंस को बाहर निकालता है-

हल्का गर्म पानी शरीर का टेंपरेचर बढ़ाता है. जिससे ज्यादा से ज्यादा पसीना आता है. पसीना आने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनता है और शरीर से टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं इसलिए रात को गुनगुना पानी जरूर पिएं.

यह भी पढें :- रात में तरबूज खाना पड़ सकता है महंगा और बजा सकता है खतरे की घण्टी

Hot water benefits in डाइजेशन-

गर्म पानी पीने से खाना जल्दी हाइजेस्ट हो जाता है. रात के वक्त हमारा डाइजेस्टिव सिस्टम दिन के मुकाबले कमजोर होता है. इसलिए रात के वक्त गर्म पानी पीने से खाना जल्दी डाइजेस्ट हो जाता है.

वजन कम करने में Hot water benefits-

गर्म पानी पीने से वजन तेजी से कम होता है. वजन कम करने के लिए अधिकत्तर सुबह उठकर गर्म पानी पीते हैं. अगर आपका वजन दोगुना तेजी से बढ़ रहा है तो आप सुबह के साथ रात में भी गुनगुना पानी पिएं.

और अधिक खबरों के लिए पढें :- exam-pur.com

Responsive Ads Here!
Todayupdate.in © Copyright 2019-2025 at https://todayupdate.in
For advertising in this website contact us advertcityhelp@gmail.com


Designed By Advertcity IT Solutions