कोरोना वायरस संकट के बीच खुशखबरी, 3 राज्य कोरोना मुक्त, इन 5 राज्यों में पहुंचा ही नहीं वायरस


covid19india.org Tracking the coronavirus cases in India CoronaVirus Live Tracking

Coronavirus: कोरोना संकट के बीच भारत के लिए एक बडी खुशखबरी आई है। एक तरफ जहाँ पूरे भारत में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है, वहीं दूसरी तरफ तीन राज्य कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। जी हां, देश के तीन राज्य कोरोना वायरस से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। ये राज्य अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और गोवा हैं। इन राज्यों में अब एक भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस नहीं हैं।

इसके अलावा एक और खुशी की बात ये है कि देश के पांच राज्य ऐसे भी हैं, जहां अभी तक कोरोना वायरस का एक भी केस सामने नहीं आया है। ये पाँच राज्यों में नागालैंड, सिक्किम, दमन दीव, दादर एंड नागर हवेली और लक्षदीप सामिल हैं। इन पांचो राज्यों में में कोरोना का अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

इन 3 राज्यों में हैं Coronavirus के सबसे ज्यादा मरीज

इन 3 राज्यों में ही कोरोना के 48.2 फीसदी मामले सामने आए हैंं। पहले स्थान पर महाराष्ट्र है, जबकि दूसरे स्थान पर गुजरात और तीसरे नंबर पर दिल्ली आता है। अगर केवल महाराष्ट्र की बात करें तो इस राज्य में सबसे ज्यादा मरीज हैं और तो यहाँ के कुछ मन्त्री तक भी अछूता नहीं रह पाए हैं।

Responsive Ads Here!
Todayupdate.in © Copyright 2019-2025 at https://todayupdate.in
For advertising in this website contact us advertcityhelp@gmail.com


Designed By Advertcity IT Solutions