रात में तरबूज खाना पड़ सकता है महंगा और बजा सकता है खतरे की घण्टी


Watermelon

तरबूज (Watermelon) गर्मियों में खाना अच्छा माना जाता है। लेकिन इसे अगर सही वक्त पर नहीं खाया जाए तो ये हमारे सेहत के लिए नुकसान पहुंचा सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक यदि तरबूज का सेवन रात में करते हैं तो ये अच्छा नहीं होता है।

[toc]

तरबूज (Watermelon) रात को खाने से पाचन क्रिया हो सकती है खराब

तरबूज में पोटैशियम और पोषक तत्वों से भरा होता है, जो हमारे गुर्दों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन यदि रात में इसका सेवन किया जाए तो इससे पाचन क्रिया के अनुकूल नहीं होता है। तरबूज को रात में खाने से पेट की आंतों में दर्द और अन्य बीमारियां हो सकती हैं। जिससे आपका पेट भी अगले दिन खराब हो सकता है।

तरबूज (Watermelon) रात को खाने से बढ सकता है आपका मोटापा

तरबूज में मीठे की मात्रा ज्यादा होती है, जिसकी वजह से इसका रात में सेवन करने से मोटापा बढ़ सकता है। इसी के साथ इसका ज्यादा सेवन करने से नसों, मांसपेशियों और गुर्दे में प्रॉब्लम हो सकती है।

यह भी पढें :- कंपनियों को दीवालिया होने से बचाने के लिए सरकार ने किया एक बडा फैसला

प्रेगनेंसी के दौरान न खायें तरबूज (Watermelon)

प्रेगनेंसी के दौरान ज्यादा मात्रा में तरबूज खाने से शुगर का लेवल बढ़ जाता है जिससे गर्भवती महिलाओं में डायबिटीज होने की संभावना बढ़ जाती है। प्रेगनेंसी के दौरान तरबूज न खाएं तो बेहतर है।

तरबूज (Watermelon) से बढ सकता है हार्ट की बीमारी का खतरा

वहीं इस फ्रूट में भारी मात्रा में पोटेशियम मौजूद होने के चलते इसका ज्यादा सेवन करने से हार्ट की बीमारी होने की संभावना बढ़ जाता है। इसी के साथ दमा के रोगियों को इसका ध्यान रखना चाहिए कि वो इसका जूस ना पिएं।

अन्य खबरों के लिए देखें :- exam-pur.com

Responsive Ads Here!
Todayupdate.in © Copyright 2019-2025 at https://todayupdate.in
For advertising in this website contact us advertcityhelp@gmail.com


Designed By Advertcity IT Solutions