Google Duo ने Zoom App को टक्कर देने के लिए पेश किये New Best फीचर्स in 2020


Google Duo 2020

Google New एक गूगल का विडियो कॉलिंग ऐप है। वीडियो कॉलिंग एप जूम के बढ़ते यूजर्स के बीच Google Duo ने भी लोगों को आकर्षित करने के लिए कुछ नए फीचर्स लॉन्च किये हैं। गूगल का कहना है कि हर हफ्ते 10 मिलियन से अधिक नए लोग डुओ के लिए साइन अप कर रहे हैं और कई देशों में कॉल मिनट दस गुना से अधिक बढ़ गए हैं। नए यूजर्स की बढ़ती संख्या और अधिक आकर्षित करने के लिए कंपनी ने चार नए फीचर लॉन्च किए हैं। गूगल ने सबसे बड़ा अपग्रेड वीडियो कॉल की क्वालिटी में किया है।

क्या हैं Google Duo के नये फीचर्स

ऐप अब एक नया AV1 (AOMedia Video 1) कोडेक तकनीक शुरू कर रहा है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि जब वीडियो बहुत कम बैंडविड्थ पर बनाया जाता है, तब भी वीडियो कॉल की गुणवत्ता में काफी सुधार होगा। Google डुओ ने Android और iOS पर वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स की संख्या 8 से बढ़ाकर 12 कर दी है और कंपनी का दावा है कि वे इसे और बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.

यह भी पढें :- YouTube Shorts : Youtube का 2020 का Best फीचर देगा TikTok को टक्कर

गूगल ने इसमें जो नया फीचर लॉन्च किया है उसमे आप इस दौरान फोटो भी क्लिक कर सकते हैं। यह सुविधा स्मार्टफोन, टैबलेट और क्रोमबुक पर उपलब्ध होगी। डुओ यूजर्स को वीडियो और वॉयस मैसेज भेजने की अनुमति देगा। किसी अन्य डुओ यूजर्स को एआर इफेक्ट भेजने का प्रावधान है।

ये हैं Google Duo के नए चार फीचर्स –

  1. AV1 (AOMedia Video 1) कोडेक तकनीक (इससे वीडियो की क्वालिटी में इम्प्रोमेन्ट होगा)
  2. वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स की संख्या 8 से बढ़ाकर 12 कर दी है।
  3. इस दौरान फोटो भी क्लिक कर सकते हैं।
  4. डुओ यूजर्स को वीडियो और वॉयस मैसेज भेजने की अनुमति देगा

कितना Popular है ये Zoom App ?

पिछले तीन हफ्तों में जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के यूजर्स बेस में 50 प्रतिशत से 300 मिलियन की वृद्धि हुई है। कई सरकारों और फर्मों ने अपने सुरक्षा कारणों से इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में Google Duo का ये नया फीचर Technology के युग में भोकाल मचा देगा।

क्यों आऐंगे यूजर्स Zoop App को छोडकर Google Duo पर ?

Zoop App अमेरिका की ही एक ऐप है लेकिन इसका सरवर चाईना का है। जिसमें लोगों के डाटा के लीक होने का खतरा काफी है। इसीलिए भारत सरकार ने और अन्य कई कम्पनियों ने Zoom App का बहिष्कार किया है। Zoom App से डाटा के लीक होने के खतरे के चलते Google द्वारा Duo में जो नए फीचर्स जोडे गए है उनकी वजह से अब Google को काफी फायदा हो सकता है। और Google Duo पर डाटा लीक होने का खतरा भी नहीं है।

Read More News :- exampur

Responsive Ads Here!
Todayupdate.in © Copyright 2019-2025 at https://todayupdate.in
For advertising in this website contact us advertcityhelp@gmail.com


Designed By Advertcity IT Solutions