महेन्द्र सिंह धोनी को लेकर हरभजन सिंह का बडा बयान


MS-Dhoni

MS Dhoni News : भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने गुरुवार को भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ इंस्टाग्राम लाइव सत्र किया जिसमें हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) टीम में वापसी नहीं करना चाहते। हरभजन ने यह खुलासा किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2019 (World Cup 2019) का सेमीफाइनल मैच धोनी का आखिरी मैच था और वह अब टीम में वापसी नहीं करेंगे।

महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कब लौटेंगे मैदान पर?

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण अभी क्रिकेट पूरी तरह से बंद हैं, ऐसे में खिलाडी़ अपने घरों पर रहने को मजबूर है। ऐसे में खिला़डी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ कन्केट कर रहे हैं। इसी बीच हरभजन सिंह और रोहित शर्मा ने वीडियो चैट की थी। इसी दौरान जब एक फैन ने धोनी के मैदान पर लौटने के बारे में सवाल पूछा तो रोहित ने जवाब दिया, ‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया धोनी से पूछें, हमें नहीं पता कि उनके साथ क्या हो रहा है।’

ये भी पढें:- कोरोना वायरस संकट के बीच खुशखबरी, 3 राज्य कोरोना मुक्त, इन 5 राज्यों में पहुंचा ही नहीं वायरस

क्या MS Dhoni टीम इंडिया के लिया नहीं खेलना चाहते?

हरभजन सिंह ने कहा,’ आपको यह जानना चाहिए कि धोनी भारत के लिए खेलना चाहते हैं या नहीं ? जहां तक मुझे लगता है, वह भारत के लिए खेलना नहीं चाहते हैं। हरभजन ने आगे कहा कि धोनी आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे, लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी बहुत मुश्किल है।

कब से खेलते नहीं दिखे MS Dhoni ?

बता दें, धोनी विश्व कप के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं और उनके फैंस को आईपीएल का बेसब्री से इंतजार था क्योंकि धोनी आईपीएल में एक बार खेलते हुए नजर आने वाले थे। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते असर के कारण इस साल आईपीएल (IPL 2020) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है, ऐसे में टीम में धोनी की वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है। इतना ही नहीं कई  खिलाड़ियों को लगता है कि धोनी अब कभी टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे।

Read More News:- exam-pur.com

Responsive Ads Here!
Todayupdate.in © Copyright 2019-2025 at https://todayupdate.in
For advertising in this website contact us advertcityhelp@gmail.com


Designed By Advertcity IT Solutions