लेबनान की राजधानी बेरूत में बहुत बडा धमाका‚ 73 की मौत 3700 घायल‚ पोर्ट पर रखा था 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट


लेबनान की राजधानी बेरूत में जबरदस्त विस्फोट में पूरा शहर तबाही का शिकार हुआ है। इस विस्फोट में कम से कम 73 लोगों की जान गई है और करीब 4000 लोग जख्मी हुए हैं। विस्फोट से पूरा शहर दहल उठा और दर्जनों इमारतें धराशायी हो गईं।

लेबनान की राजधानी बेरूत में 70 घायल और हजारों घायल

लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए भीषण विस्फोट में 70 से अधिक लोगों की जान गई है और करीब 3700 लोग जख्मी हुए हैं। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसे राजधानी के कई हिस्से दहल उठे। विस्फोट से शहर काले धुएं में लिपट गया। लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां और छतें नीचे आ गई। इस बीच बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि उसके सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।

लेबनान की राजधानी बेरूत में विसोट

टुडे अपडेट

लेबनान के टीवी चैनलों और एसोसिएटेड प्रेस के फोटोग्राफर के मुताबिक विस्फोट के बाद कई लोग जख्मी हालत में जमीन पर गिरे देखे गए। वहीं सेंट्रल बेरूत में भारी तबाही के मंजर सामने आए। लोकल न्यूज चैनलों का कहना है कि विस्फोट शहर के पत्तन इलाके में हुए जहां पटाखे रखे जाते थे। वहीं लेबनान के आंतरिक सुरक्षा प्रमुख ने जानकारी दी है कि बेरूत में पोर्ट (बंदरगाह) इलाके में धमाका हुआ है। इस धमाके के लिए बेहद शक्तिशाली विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।

विस्फोट के बाद बेरूत में भारतीय दूतावास जानकारी दी है इसमें किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ है और सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। दूतावास ने कहा है कि, सेंट्रल बेरूत में आज शाम को दो बड़े विस्फोट हुए। सभी को शांत रहने की सलाह दी जाती है। किसी भी भारतीय समुदाय के सदस्य को किसी भी मदद की आवश्यकता हो तो हमारे इस हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।

Responsive Ads Here!
Todayupdate.in © Copyright 2019-2025 at https://todayupdate.in
For advertising in this website contact us advertcityhelp@gmail.com


Designed By Advertcity IT Solutions