SEBI Recruitment 2020: अगर आप सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है। दरअसल, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी सेबी (SEBI) ने ग्रेड ए एसिसटेंट मेनेजर (Grade A, Assistant Manager) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति सेबी के विभिन्न कार्यालयों में की जाएगी।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख पहले 30 अप्रैल थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण देशभर में किए गए लॉकडाउन के चलते अंतिम तिथि को एक महीने बढ़ा दिया गया है।
फाॅर्म भरने में है कोई परेशानी तो ये पढें – Online Cyber Cafe
Important Details for SEBI Recruitment 2020
संस्था का नाम- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)
पद नाम- ग्रेड ए एसिसटेंट मेनेजर (Grade A, Assistant Manager)
शैक्षिक योग्यता- इन पदों के लिए आवेन करने के लिए उम्मीदवार का स्नातक, परा-स्नातक या फिर सीए (CA) होना अनिवार्य है।
आयु सीमा- इन पदों के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान है।
आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
SEBI Recruitment 2020 में पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 147 है।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन दो लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 31 मई 2020
चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति जनरल, लीगल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, रिसर्च और ऑफिशियल लैंग्वेज विभागों में की जाएंगी।
SEBI Recruitment 2020 के लिए कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढें :- दसवीं पास के लिए दिल्ली परिवहन निगम में जॉब जल्द करें आवेदन